December 3, 2024

Very Heavy Rainfall : जानिए, 14 अगस्त तक देश में कहां—कहां जारी किया गया भारी बारिश का अलर्ट

Very Heavy Rainfall

Very Heavy Rainfall : देश के साथ ही मध्यप्रदेश में अलग—अलग स्थानों पर बारिश अपना भरपूर असर दिखा रही है। कहीं रुक—रुककर तो कहीं बूंदाबांदी देखने और कहीं भारी बारिश देखने मिल रही है। बादल चारों ओर से घिरकर बरस रहे हैं। नदी नाले उफान पर हैं। उप-हिमालय पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा, मेघालय, अरुणाच प्रदेश, पूर्वी मध्यप्रदेश, ओड़िशा, झारखण्ड, जम्मू—कश्मीर, लद्दाख में आज एवं 10 से 14 अगस्त तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, बिहार में मौसम विभाग ने भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। Very Heavy Rainfall

मौसम विशेषज्ञों ने गरज—चमक के साथ बिजली गिरने का भी अनुमान व्यक्त किया है और अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने कहा है।

मध्यप्रदेश में यहां बारिश का अनुमान
बैतूल, हरदा, खंडवा/ओंकारेश्वर, खरगोन/महेश्वर, नर्मदापुरम/पचमढ़ी, गुना, रायसेन/सांची/भीमबेटका, विदिशा/उदयगिरि में बिजली के साथ भारी बारिश होने की संभावना है, साथ ही भोपाल/बैरागढ़, राजगढ़, आगर, उज्जैन में मध्यम बारिश होने की संभावना है। Very Heavy Rainfall

यहां हो सकती है हल्की बारिश
शाजापुर, सागर, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना/पेंच, सिवनी, बालाघाट, मंडला/कान्हा, डिंडौरी, शहडोल/बाणसागर बांध, अनूपपुर/अमरकंटक, उमरिया/बांधवगढ़, सीधी, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, जबलपुर/भेड़ाघाट, नरसिंहपुर, खरगोन /महेश्वर, बुरहानपुर, अशोकनगर के साथ-साथ इंदौर, सीहोर, मैहर सतना/चित्रकूट, पन्ना, छतरपुर/खजुराहो, टीकमगढ़, निवाड़ी, दमोह, कटनी, बड़वानी/बावनगजा, देवास, नीमच, मंदसौर, रतलाम, शिवपुरी, श्योपुरकलां, मुरैना में हल्की बारिश का अनुमान है। Very Heavy Rainfall

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?