Vidisha News : विदिशा की इंद्रा कॉलोनी में आनोखा रावण दहन देखने को मिला जहां बच्चों ने कागज का रावण बनाया। बच्चों ने दिया रावण के 10 सर के रूप में 10 बुराइयों को नष्ट करने का अनोखा संदेश दिया। Vidisha News
बच्चों के साथ मिलकर कॉलोनी वासियों ने किया रावण दहन.Vidisha News
कॉलोनी के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश शर्मा ने कहा की रावण हम सबके अंदर छुपा हुआ है ।
सर्वप्रथम उसे नष्ट करने की जरूरत है ,तभी हम सब बुराई पर अच्छाई की विजय का पताका पहरा पाएंगे।
रावण दहन के बाद हनुमान को मिला श्री राम का आर्शीवाद।Vidisha News