Vidisha News : विदिशा में सनातन श्री हिन्दू उत्सव समिति में अध्यक्ष बनने के लिए शनिवार को 6 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पत्र जमा किए थे। जिनमें से क्षितिज गौतम एवं विजय दीक्षित ने अपना नामांकन फॉर्म वापिस ले लिया है। निर्वाचन अधिकारी एड. सतोष शर्मा, एड. प्रवीण वसिया, एड. बिजेंद्र सिंह परमार ने चार उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिये।इस चार उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी मिल चुके है । नितिन महेश्वरी शंख, अभिषेक लक्की अरोरा चक्र, जसरुप दांगी, गदा, संजीव शर्मा घंटी, के रुप में चुनाव चिन्ह दिए गए है।Vidisha News
मतदान 1 सितंबर को कराया जाएगा।
1 सितंबर से चुनाव कराए जाएगें । साथ ही चुनाव में वोट डालने के लिए सदस्यों को आधार कार्ड या वोटर आईडी दिखाना अनिवार्य है.
चुनाव अधिकारीयों ने बताया कि 2647 सदस्य हिन्दू उत्सव समिति के चुनाव में वोट करेंगे।Vidisha News