October 4, 2024

Vinesh Phogat : विनेश फोगाट ने कहा- ”अब से मैं फुल टाइम पॉलिटिशियन”

Vinesh Phogat

Vinesh Phogat : विनेश फोगाट इन दिनों लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं। पैरिस ओ​​लंपिक से वापसी के बाद उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन कर लिया और अब मीडिया के सामने नए—नए बयानों को लेकर चर्चा में हैं। विनेश हरियाणा के जुलाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं। हालांकि उनके इस फैसले से उनके ताउ और बहन रेसलर गीता फोगाट नाराज नजर आ रहे हैं। हालांकि उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बीजेपी विरोधी अनेक बयान दिए हैं और खुद को फुल टाइम पॉलिटिशियन बताया है।Vinesh Phogat

वो बोली अब से मैं फुल टाइम पॉलिटिशियन हूं, अब कुश्ती में वापसी संभव नहीं’, नामांकन के बाद कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट बोलीं ‘मेरे पास जिम्मेदारियां हैं मैं यह नहीं देखती कि मेरा प्रतिद्वंद्वी कौन है. मैं देखती हूं कि उसकी कमजोरी क्या है। वहीं विनेश की बड़ी बहन गीता फोगाट ने कहा कि वह बीजेपी के लिए ही काम करेंगी। Vinesh Phogat

जानें मूंलाक 4 के जातकों का स्वभाव जानें,मूलांक 2 के जातको का स्वभाव जानें,मिथुन राशि के जातकों का अक्टूबर महीने का राशिफल जानें ,वृष राशि के जातकों का अक्टूबर का मासिक राशिफल मूलांक 10 के जातकों का स्वभाव