PM मोदी की तस्वीर को भगवान विश्वकर्मा के रूप में बनाया
Vishwakarma Jayanti Patna : आज विश्वकर्मा पूजा भी है और प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन भी। इसलिए पटना के वेद स्कूल में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने PM मोदी की तस्वीर को भगवान विश्वकर्मा के रूप में बनाया और दूध से अभिषेक भी किया। कार्यकर्ताओ ने बताया की ‘PM मोदी आधुनिक भारत के विश्वकर्मा है और देश का पूरी दुनिया में नाम बढ़ाया है।Vishwakarma Jayanti Patna