December 8, 2024

Waqf Bill : …उन्हें आग से नहीं खेलना चाहिए,सुनें मौलाना सिद्दीकुल्ला चौधरी के बयान

Waqf Bill

Waqf Bill : पश्चिम बंगाल जमीयत-ए-उलमा के अध्यक्ष मौलाना सिद्दीकुल्ला चौधरी ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए और जेपीसी के विचाराधीन वक्फ (संशोधन) विधेयक के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने के लिए एक सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया। इसमें उन्होंने कहा कि भारत के संविधान ने सभी को संविधान को कमजोर करने की कोशिश करने वाले के खिलाफ आवाज उठाने की आजादी दी है। Waqf Bill

वक्फ (संशोधन) विधेयक के माध्यम से केंद्र सरकार ने सीधे संविधान पर हमला किया है। वे संविधान को छीनना चाहते हैं। मुसलमानों के अधिकार और वक्फ संपत्ति को नष्ट करें। मौलाना ने कहा कि उन्हें आग से नहीं खेलना चाहिए। यह पीएम के अधीन नहीं है। हिंदुओं के पास 10 गुना अधिक संपत्ति है, लेकिन आप केवल मुसलमानों को देख रहे हैं… हम बिल का विरोध करते हैं और हम चाहते हैं कि वे इसे ले लें।Waqf Bill

13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ जानें,क्या कहती है आज आपकी राशि Kaal Bhairav : कौन है काल भैरव ,जानें, रहस्य Google’s logo : जानें,गूगल के Logo के बारे में कुछ खास रोचक बातें नकली बादल, असली बारिश ,जानिए दिल्ली में कैसे होगी कृत्रिम वर्षा?