January 17, 2025

Weather MP :आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत, अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अनुमान

Weather MP :आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत, अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अनुमान

मध्यप्रदेश भारी बारिश के चलते कुदरत का कहर देखने को मिला है। पिछले 24 घंटों में यहां आकाशीय बिजली की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक 9 साल का बच्चा भी शामिल है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बारिश होने और बिजली कड़कने की आशंका जताई है।

जानकारी के मुताबिक, ग्वालिय के भितरवार इलाके में बिजली गिरने से 20 साल की एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई। पन्ना के अजयगढ़ में 40 साल के एक किसान की मौत भी आकाशीय बिजली गिरने के कारण हुई है। बताया गया है कि बिजली की कड़कती आवाज के तीन बकरियों ने भी दम तोड़ दिया है।

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को अशोक नगर जिले के बंगरिया-चक्क गांव में बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई। इसमें गुरा बाई की उम्र करीब 36 और गीता बाई की उम्र 35 साल थी। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं उनको अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है।

मौसम विभाग भोपाल केंद्र के पूर्वानुमान प्रभारी दिव्या सुरेंद्रन ने बताया है कि प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बिजली गिरने के साथ-साथ तेज आंधी की आशंका है।

Weather MP :मौसम विभाग ने इन जिलों तेज बारिश की दी चेतावनी

मौसम विभाग ने प्रदेश के करीब 16 जिलों में तेज बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी है। इनमें रायसैन, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा, खरगौन, शाजापुर, भिड, मुरैना, डिंडौरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, छतरपुर, टीकमगढ और पांढुर्णा शामिल है।

makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश