इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत

photo source google

अदरक का काढे अदरक के टुकड़ों को पानी में उबालकर बनाया जाता है, जो सर्दी और खांसी से राहत दिलाता है।

photo source google

अजवाइन का काढ़ा अजवाइन में मौजूद न्यूट्रिएंट्स सर्दी-खांसी से राहत दिलाते हैं और इम्यूनिटी बढ़ाते हैं. इसे बनाने के लिए पानी, दो चम्मच अजवाइन, एक चुटकी हल्दी, और एक चम्मच नींबू का रस लें

photo source google

तुलसी का काढ़ा तुलसी के पत्तों को पीसकर पानी में डालकर काढ़ा बनाएं. छोटे बच्चों को अदरक और तुलसी के रस की 6-7 बूंदें शहद में मिलाकर चटाएं.

photo source google

गुड़ वाला काढ़ा 6-7 तुलसी के पत्ते, 1/2 चम्मच काली मिर्च, और 1 इंच अदरक का टुकड़ा लें. इन्हें कूटकर 2 कप पानी में डालकर उबाल लें. जब पानी आधा रह जाए, तो इसमें 1 चम्मच गुड़ डालें. 

photo source google

ग्रीन टी का काढ़ा :  ग्रीन टी के पत्तों को पानी में उबालकर बनाया जाता है, जो एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है।

सौंफ का काढ़ा :  सौंफ के टुकड़ों को पानी में उबालकर बनाया जाता है, जो पाचन तंत्र को स्वस्थ रखता है।

photo source google

दालचीनी का काढ़ा : दालचीनी के टुकड़ों को पानी में उबालकर बनाया जाता है, जो सर्दी और खांसी से राहत दिलाता है।

photo source google

ग्रीन टी का काढ़ा : ग्रीन टी के पत्तों को पानी में उबालकर बनाया जाता है, जो एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है।

photo source google

काली मिर्च का काढ़ा : काली मिर्च के टुकड़ों को पानी में उबालकर बनाया जाता है, जो सर्दी और खांसी से राहत दिलाता है।

photo source google