Ganesh Chaturthi Kalash Sthapana Time 2022
कल पूरे दिन स्थापना के 5 मुहूर्त:सुबह 11.20 से दोपहर 1.20 तक सबसे अच्छा समय
सुबह 11.20 बजे से दोपहर 01.20 बजे तक का समय सबसे अच्छा रहेगा, क्योंकि इस वक्त मध्याह्न काल रहेगा, जिसमें गणेश जी का जन्म हुआ था।
गणेश पूजा मुहूर्त
सुबह 11 बजकर 24 मिनट से दोपहर 01 बजकर 54 मिनट पर
गणेश पूजा मुहूर्त
सुबह १० :३० से दोपहर २ बजे दोपहर ३:३० से ०५ बजे शाम ६ बजे से ७ बजे
छोटी पूजा विधि
चौकी पर स्वस्तिक बनाकर एक चुटकी चावल रखें।
छोटी पूजा विधि
उस पर मौली लपेटी हुई सुपारी रखें। इन सुपारी गणेश की पूजा करें।
इतना भी न हो पाए तो श्रद्धा से सिर्फ मोदक और दूर्वा चढ़ाकर प्रणाम करने से भी भगवान की कृपा मिलती है।