उज्जैन का हरसिद्धि मंदिर

51  शक्ति पीठों में से एक है ये उज्जैन का हरसिद्धि मंदिर

इस शक्ति पीठ में मां सती के हाथ की कोहनी आकर गिर गई थी 

सती के शरीर का अंश अर्थात हाथ की कोहनी आकर गिर गई थी

उज्जैन के इस  हरसिद्धि मंदिर में नवरात्रि का त्यौहार अत्यंत भव्य और जीवंत तरीके से मनाया जाता है

नवरात्रि के नौ दिनों में यहाँ विशेष पूजा, आरती और सजावट की जाती है।

नवरात्रि के नौ दिनों में मंदिर के दर्शन करना अत्यंत पवित्र माना जाता है।

भक्तगण देवी हरसिद्धि की पूजा करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए आते हैं।

विशेष पूजा और आरती के लिए पंडितों की व्यवस्था की जाती है।

मान्यता है की जो भी इस मंदिर में सच्चे दिल कोई भी  मनोकामना मांगता है वह पूरी होती है।