ऐसी दशा में व्यक्ति शरीरिक और आर्थिक रूप से परेशान हो जाता है।
उसे संतान संबंधी कष्ट भी हो सकते है ।
स्वास्थ्य से संबधित हो सकती है समस्याएं
श्रीकृष्ण की मूर्ति जिसमें उन्होंने सिर पर मोरपंख वाला मुकुट धारण किया हो वैसी प्रतिमा की प्रतिदिन पूजा-अर्चना करें।
source :Google
उपाय
नमो भगवते वासुदेवाय या ऊँ नमो वासुदेवाय कृष्णाय नम: शिवाय मंत्र का जाप करे।
कालसर्प दोष है तो उसे रोज़ाना भगवान शिव के परिवार की पूजा करनी चाहिए।
\
चाँदी या ताँबे के सर्प बनवाएं और उसकी आँखों में सुरमा लगाकर किसी भी शिवलिंग पर चढ़ा दें,