मरने के बाद स्वर्ग पहुंची महिला,ने ऐसा क्या देखा ,कि फिर से हुई जिंदा ?

कनाडा की एक एम्बर नाम की महिला ने डेली स्टार को इंटरव्यू  देते हुए एक चौंकाने वाला दावा किया है.

महिला ने कहा मुझे डबल ब्रेन स्ट्रोक आया था. डॉक्टरों ने मेरे बचने के चांस बिल्कुल ना के बराबर बताए ।और ऐसा कुछ हुआ की सभी को लगा में मर ही गई हूं।

मैं बेहोशी की हालत में थी.मैं उनसे बात करने की कोशिश कर रही थी. मैं अपने बच्चों को उनके दादा-दादी द्वारा अस्पताल ले जाते हुए भी देख सकती थी. मैं अपने पति को रोते हुए देख सकती थी.

फिर अचानक  मैंने देखा कि मैं अब धरती छोड़कर प्रकाश की तरफ जा रही हूं.

मैं किसी दूसरी दुनिया में जा रही हूं. मैं थोड़ा दुखी हूं क्यों कि मैं मेरे परिवार को छोड़कर जा रही हूं

मैं जाते - जाते स्वर्ग के दरवाजे पर पहुंच गई .

मेरे पैरों के नीचे घास थी. जिसे मैं महसूस कर सकती थी. यहां रहने वाला हर शख्स काफी खुश नजर आ रहे थे

इन्हें देखकर समझ आ रहा था कि ये सभी वो लोग हैं, जिन्होंने अपने जीवन में अच्छे कर्म किए है.

इसके बाद स्वर्गदूत ने  ुृमुझ से कहा  कि मैं या तो यही रह जाऊं या वापस अपने शरीर में चली जाऊ और मैनें आंखें बंद की और शरीर में वापिस आ गई ।

मृत्यु मेरे जीवन की सबसे अविश्वसनीय चीज थी