October 4, 2024

Navratri 2024 : कब से शुरू है नवरात्रि ? जाने,शुभ मुहूर्त और तिथि

Navratri 2024

Navratri 2024 : हिन्दूों के लिए यह महीना बेहद ही शुभ माना जाता है। इस महीने में हिन्दूओं का विशेष त्यौहार नवरात्रि का पर्व पूरे भारत में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है । यह पर्व हिन्दूओं की आस्था का प्रतीक है नवरात्रि का त्यौहार 9 दिनों तक मानाया जाता है। इन दिनों हिन्दू लोग मां दुर्गा के 9 रुपों की पूजा अर्चना करने के साथ ही 9 दिन के उपवास भी रखते है। हर जगह मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की जाती है।साथ ही, गरबा आयोजन होते है ।आपको बता दे, हर राज्य में दुर्गा पूजन अलग अलग तरीके से मानाया जाता है। हम आपको इस लेख के द्वारा बताने जा रहे की 2024 के चैत की नवरात्रि कब से शुरू है।Navratri 2024

जानें 2024 के नवरात्रों की तिथि
इस बार 2024 के चैत की नवरात्रि 2 अक्टूबर को पितृपक्ष के समापन के बाद गुरुवार 3 अक्टूबर से शुरु होने जा रही है।

घट स्थापना का मुहूर्त
नवरात्रि शुरू होने से पहले घट स्थापना की जाती है यह घट स्थापना मुहूर्त के अनुसार ही की जाती है ।इस अवसर पर घरों में देवी मां को 9 दिनों के लिए स्थापित किया जा जाता है. इस बार घट स्थापना का मुहूर्त सुबह 6.24 से सुबह 8.45 मिनट तक है, वही अभिजीत मुहूर्त सुबह 11.52 से दोपहर 12.39 तक होगा ।साथ ही देवी मां की स्थापना पूरे विधि विधान से धूम धाम से घरों में किया जाएगा।Navratri 2024

जानें मूंलाक 4 के जातकों का स्वभाव जानें,मूलांक 2 के जातको का स्वभाव जानें,मिथुन राशि के जातकों का अक्टूबर महीने का राशिफल जानें ,वृष राशि के जातकों का अक्टूबर का मासिक राशिफल मूलांक 10 के जातकों का स्वभाव