January 15, 2025

Most Haunted Places Of MP :मध्यप्रदेश की ये 4 भूतिया जगहें जहां लोग तो दूर की बात है, परिंदे भी पर मारने से डरते है

Most Haunted Places Of MP

Most Haunted Places Of MP : भारत के दिल यानी की मध्यप्रदेश के कई किस्से कहानी आपने सुने होगें मध्यप्रदेश भारत का एक बेहद ही खूबसूरत राज्य है जो अपनी कला संस्कृति प्रचीन मंदिरों के लिए पूरी दुनिया में फेमस है पर क्या आप ने मध्यप्रदेश की भूतिया जगहों के बारें में सुना है अगर नहीं सुना है तो, आज हम आपको कुछ ऐसी भूतिया जगहों के बारें में बताने जा रहें है जिसके बारें में पढ़ कर ही आप के अंदर दहशत आ जाएगी हो सकता है आप रात को डर के मारे किसी भी काम को करने के लिए अपने बिस्तर से ही ना निकलों। Most Haunted Places Of MP

जी हां

आपने काफी डरावनी मूवी देखी है जिसे देख कर आपको अभी तक डर लगता हो। आज हम आपको मध्यप्रदेश की कुछ भूतिया जगहों के बारें में जो भी कहानी बातने जा है वो किसी डरावनी मूवी से कम नहीं है, साथ ही ये सारी भूतिया जगहों की जो भी कहानियां है वो लोगों के मुताबिक सच्ची कहानियां है। लोगों ने अदृश्य बरी शक्तियों को महसूस किया है।

तो चलिए सबसे पहले हम मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की एक बहुत ही डरावनी जगह के बारें में बतानें जा रहें है।

भोपाल का भूत बंगला

भोपाल में प्रोपेसर कॉलोनी में एक बंगला स्थित है जिसे भूत बंगला के नाम स जाना जाता है लोगों का कहना की रात को इस जगह से अजीब सी आवाजें आती है वही जो भी आज तक इस बंगले के अन्दर गया है वो जिंदा वापिस नहीं आ पाया है  इस बंगले से कई बार खून से लतपत कई लाशे मिली है। जिनका पता आज तक कोई नहीं लगा पाया, वहां रह रहें लोग कहते है यहां भूतों का राज है जो भी बंगले के अंदर जाता है भूत उसे मौत की नींद सुला देते हैं। Most Haunted Places Of MP

भोपाल की डाऊ इंडस्ट्रीयल बिल्डिंग

भोपाल की डाऊ इंडस्ट्रीयल बिल्डिंग में 1984 दुनिया की सबसे बड़ी त्रासदी की घटना हुई थी। लोगों का कहना  भोपाल गैस कांड के बाद भोपाल की डाऊ इंडस्ट्रीयल बिल्डिंग एक भूतिया बिल्डिंग में बदल गई। ये भोपाल की सबसे खतरनाक जगहों में से एक मानी जाती है। गैस कांड के बाद से ये बिल्डिंग वीरान पड़ी है क्योंकि गैस कांड के बाद उस बिल्डिंग में जो कोई भी रहने जाता था उस आत्माए दिखती थी लोग तो इस बिल्डिंग के पास से गुजरना तक पसंद नहीं करते। लोग कहते है की उन्होंने बिल्डिंग के आस पास भी कई अजीब सी बूरी शक्तियों को महसूस किया है।साथ ही रात को यहां कई अजीव सी आवाजें भी आती है। Most Haunted Places Of MP

गुना का थॉमस चर्च

मध्यप्रदेश की भूतिया जगहों में से एक गुना का कई साल पुराना थॉमस चर्च भी है यहां भी कई डरावनी कहानियां आपको सुनने को मिल जाएगी। पर, एक ईश्वर का भवन कैसे बना भूतिया, लोगों का कहना है कई समय पहले कुछ आसामाजिक तत्वों ने इस चर्च में आग लगा दी थी जब से ये जगह भूतिया जगहों में बदल गई। लोगों का कहना है कि यहां रात को बच्चों के रोने की आवाजें आती है यहा कई विचित्र सी घटना हुई है इसके बाद लोगों ने यहां जाना बंद कर दिया ।पर इस बात में कितनी सच्चाई है हम इस बात की पुष्टि नहीं करते।Most Haunted Places Of MP

जबलपुर की बीटी रोड पर एक पुराना पीपल का पेड़

मध्यप्रदेश की भूतिया जगहों में से एक जबलपुर की बीटी रोड पर एक पुराना पीपल का पेड़  भी है वैसे तो लौग इस पेड़ की पहले पूजा करते थे लेकिन बाद में कई लोगों का मानना था की पेड़ के आस पास कई तरह की बूरी आत्माओं के होने का अनुभव हुआ है इस के चलते लोगों ने इस पेड़ काट डाला लेकिन लोगों का डर आज भी कायम है रात में इस जगह से जाने में डरते है लोग। Most Haunted Places Of MP

makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश