Elections in Maharashtra :महाराष्ट्र में चुनाव मतदान 20 नवंबर को होना है । इस दौरान जांच एजेंसियां और पुलिस राज्य में होने वाले कामों को पर अपनी बारीक नजर बनाए हुए है। इसी बीच मुंबई में एक ट्रक को जब्त कर लिया है। इस ट्रक में 8,476 किलो चांदी बरामद की है । इस चांदी की कीमत 80 करोड़ रु. बताई जा रही है।
आपको बता दे, महाराष्ट्र के चुनाव को लेकर कैश और अवैध संपत्ति को लाने ले जाने को लेकर कड़ी निगरानी बनाए रखी । मानखुर्द पुलिस वाशी चेक नाके के पास नाकाबंदी की इस दौरान पुलिस की टीम ने आने-जाने वाले वाहन पर नजर बनाए हुए है इसी दौरान पुलिस ने एक ट्रक को शक के आधार पर पकड़ा और उसकी तलाशी ली।तलाशी के दौरान इस ट्रक में बड़ी मात्रा में चांदी मिली, जिसे देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए.
![](https://icj24.com/wp-content/uploads/2024/11/image-67.png)