8th Central Pay : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जी हां केंद्रीय मंत्री अश्र्विनी वैष्णव ने जानकरी देते हुए कहा है।कि पीएम मोदी ने 8वें केंद्रीय वेतन को देने की मंजूरी दे दी है। 8वें वेतन आयोग की सिफारिशे लागू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और डीए समेत अन्य भत्तों में बड़ा इजाफा होगा।8th Central Pay
8वें वेतन लागू होने से कितनी बढ़ेगी सैलरी
8वें वेतन लागू होने से केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की सैलरी बढ़ेगी । यह सैलरी वेतन फिटमेंट फैक्टर के आधार पर अलग लेवल पर रिवाइज होगा।7वे वेतन आयोग सैलरी रिवीजन के लिए2.57 के फिटमेंट फैक्टर को अप्लाई किया था। अब 8वें आयोग के तहत2.86के हाई फिटमेंट फैक्टर की संभावना है।फिटमेंट फैक्टर का मतलब सरकारी और रिटायर कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने के लिए जो कैल्कुलेशन किया जाता है उस दौरान इसे इस्तेमाल किया जाता है। इसे फिटमेंट फैक्टर कहते है। 8वें वेतन आयोग कि सिफारिसें 2026 में लागू हो सकती है। इसे लागू होने में लगभग एक से डेढ़ साल लग सकता है।8th Central Pay
8th Central Pay: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी,पीएम मोदी ने 8वें केंद्रीय वेतन को दी मंजूरी
- by ICJ24
- January 16, 2025
- Less than a minute