अवैध शराब की छापे मारी के लिए गई आबकारी टीम, ग्रामीणों ने घूस लेने का लगाया आरोप
Ambikapur News: अंबिकापुर नगर के ग्राम मठापारा में आबकारी विभाग की टीम और ग्रामीणों के बीच हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जब वायरल वीडियो की जानकारी की गई तो पता चला कि मठापारा गांव में आबकारी अधिकारी अपनी टीम के साथ अवैध शराब पकड़ने के लिए गए हुए थे। इस दौरान कुछ ग्रामीण अधिकारियों पर अवैध उगाही करने का आरोप लगाते नजर आए। विवाद इतना बढ़ गया कि आबकारी विभाग के अधिकारी अपने कर्मचारियों को छोड़कर निकलते बने। वहीं किसी तरह विभाग के कर्मचारियों ने गांव के लोगों को शांत कराया।
दरअसल, अंबिकापुर नगर का पूरा मामला यह है कि यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध तरीके से महुआ शराब को बेचा रहा है। अबैध तरीके से चल रही महुआ शराब की बिक्री के बारे में आबकारी विभाग को पहले से जानकारी है। लेकिन ग्रामीणों की एकजुटता के सामने आबकारी विभाग कार्रवाई करने में असमर्थ दिखाई पड़ता है। मंगलवार को आबकारी टीम छापा मारने के लिए गांव में गई तो ग्रामीणों ने टीम को घेर लिया और जमकर हंगामा किया। वहीं अधिकारियों पर दस हजार रु की घूस लेने का आरोप लगाया। Ambikapur News
Ambikapur News मौका देख चलते बने अधिकारी
अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच जमकर हंगामा हुआ। लेकिन किसी तरह अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को जैसे-तैसे समझाकर विवाद को शांत कराया। मौका देख आबकारी के अधिकारी और कर्मचारी भी वहां से खिसक लिए। इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। Ambikapur News
Ambikapur News अवैध शराब की छापे मारी करने गए थे अधिकारी
स्थानीय लोगों ने बताया कि आबकारी विभाग के उप निरीक्षक अनिल गुप्ता और उनकी टीम शासकीय वाहन से ग्राम मठपारा में अवैध महुआ शराब बेचे जाने की शिकायत पर धरपकड़ करने पहुंचे थे। यह पूरा मामला शहर के नजदीकी थाना मणिपुर में आता है। इस मामले में आबकारी टीम ग्रामीणों से रिश्वत मांगने के आरोप में खुद फसती नजर आ रही है। Ambikapur News