Face Pack In Rainy Season : हम सभी समर और कोल्ड सीजन में खासतौर पर अपनी स्कीन का ध्यान ऱखते है, लेकिन बारिश के मौसम में हम अपनी केयर नहीं करते, जबकि बारिश के मौसम में हमें सबसे ज्यादा स्किन केयर की जरुरत होती है। बारिश के पानी में भीगने से हमें कई प्रकार की स्किन से जुड़ी समस्याएं हो जाती है। पिम्पल हो जाते है।स्किन एलर्जी होती है, साथ ही बारिश में बाल भी टूटने लगते है । इसलिए हमें बारिश के मौसम में अपनी सेहत के साथ स्किन का भी खास ख्याल रखना चाहिए । तो आज हम आपको बारिश के मौसम में भी दामकते रहने के लिए ,इस लेख में आपको घर की चीजों से ही बने पांच फेस पैक के बारें में बताने जा रहें जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगा। Face Pack In Rainy Season
शहद और हल्दी का फेस पैक
बारिश के मौसम में शहद हल्दी और मालाई को मिला कर इस फेस पैक को रात के सोने से पहले 5 मिनिंट के लिए लगा कर छोड़ दे फिर हाथों से मसाज कर के 5 मिनिट बाद चहरे को धो लें। इससे आपका चेहरा खिल उठेगा साथ ही अगर आपकी ड्राय स्किन है तो ये आपके लिए तो जरुर लगाना चाहिए।Face Pack In Rainy Season
एक्ने प्रोन स्किन की महिलाओ के लिए बारिश के मौसम में इस फेस पैक को जरुर लगाना चाहिए इस फेस पैक को बनाने के लिए आपको एक पका केला और चम्मच शहद एक चम्मच नीबू का रस मिला कर, इसे चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाए और फिर चेहरे का धो लें। ये आपके फेस को बैक्टीरिया और पिंपल्स होने से बचाएगा। Face Pack In Rainy Season
अगर आपकी स्किन रुखी है तो आपको अपने चेहरे पर शहद ,दही और नरियल के तेल को मिला कर फेस पैक बना कर लगाना चाहिए जो आपकी स्किन को मॉइश्चराइज रखेगा इस फेस पैक को आप केवल 15 मिनिट अपने चेहरे पर लगाए बाद में धो लें। Face Pack In Rainy Season
मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
जिन लोगों की तैलीय त्वचा है उन लोगों को बारिश में मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर 15 मिनिंट के लिए चेहरे पर लगा कर छोड़ दे इसकेबाद पानी से इसे धो लें। अगर आपकी स्कीन में नमी रहती है तो इसको आप हफ्ते में दो बार लगा सकते है।Face Pack In Rainy Season
बेसन का फेसपैक
अगर आपकी स्किन में नमी और कालापन रहता है तो आपको ये बेसन का पैक लगाना चाहिए इस पैक में एक चम्मच बेसन एक चम्मच नींबू और एक चम्मच हल्दी एक दो बूंदे गुलाब जल की डालकर पैक बनाकर चेहरे पर 15 मिनिट लगा कर अच्छे से साफ कर लें और एक हेल्दी स्किन पाए। Face Pack In Rainy Season