January 15, 2025

MP News : प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने फहराया तिरंगा

MP News

MP News : प्रदेश में मुखिया डॉ. मोहन यादव ने लाल परेड मैदान में तिरंगा फहराया और प्रदेश को संबोधित किया। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि अंधेरा चाहे कितना भी घना हो, उम्मीद का एक दीपक सब बदल सकता है MP News

हमारी रणनीति स्पष्ट और संकल्पित है – हर गरीब और कमजोर व्यक्ति को समृद्धि और सुरक्षा की ओर ले जाना।

हम न केवल योजनाए बना रहे हैं, बल्कि उनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए भी पूरी तत्परता से कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री आदि आदर्श ग्राम योजना में प्रदेश के 7 हजार 307 ग्रामों का चयन किया गया है। इस वर्ष योजना में ₹238 करोड़ की राशि मंजूर की गई है।

इस वर्ष से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आय सीमा ₹6 लाख से बढ़ाकर ₹8 लाख की गई है। विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ समुदाय की जातियों के शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक उन्‍नयन के विभिन्‍न कार्य किए जा रहे हैं। MP News

प्रदेश में चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए आगामी 2 वर्ष में लगभग 25 हजार पदों को भरने की कार्य योजना है।

प्रदेश में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 200-250 एकड़ के क्षेत्र में मेडिकल पार्क विकसित होंगे।
प्रत्येक जिला अस्पताल में आयुष विंग बनाया जा रहा है।

प्रत्येक जिला अस्पताल में आगामी 17 सितम्बर को माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर रेडक्रास से जन आरोग्य केन्द्र प्रारंभ किए जा रहे हैं। प्रदेश में शीघ्र ही 11 नए आयुर्वेद महाविद्यालय/चिकित्सालय प्रारंभ होंगे। MP News

डिजिटल बस का शुभारंभ
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के अवसर पर भोपाल के लाल परेड ग्राउंड से शैक्षिक डिजिटल बस का शुभारंभ कर हरी झंडी दिखाई।

राज्य शिक्षा केंद्र की सहयोगी संस्था एस. आर. एफ. फाउंडेशन के द्वारा संचालित इस डिजिटल बस में 20 कम्प्यूटर्स के साथ इंटरनेट की सुविधा भी है। इसके माध्यम से विद्यालयीन छात्रों को स्मार्ट शिक्षा कार्यक्रम के तहत विषय आधारित जानकारी प्राप्त हो सकेगी। यह डिजिटल बस राजधानी भोपाल के चयनित विद्यालयों का निरंतर भ्रमण करेगी। MP News

makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश