December 26, 2024

Sambhal Uttar Pradesh : संभल मस्जिद विवाद पर शिया धर्म गुरु बोले ,कहां गई वसुधैव कुटुंबकम की भावना?’

Sambhal Uttar Pradesh

Sambhal Uttar Pradesh : उत्तरप्रदेश के संभल में हुई हिंसा को शियाधर्म गुरु कल्बे सिब्तैन ने बेहद दुखद बताया.मीडिया के जारिेए उन्होंने कहा ,उपचुनाव में कुंदरकी में बीजेपी को सबसे अधिक मुसलमान ने वोट दिया है। लेकिन ऐसी क्या जल्दबाजी थी कि मतगणना के दूसरे दिन आप सर्वे पर उतर गए, वहां के जिम्मेदार मुस्लिम उलेमा थे उनसे भी बात नहीं की ऐसी क्या जल्दी थी?उन्होंने कहा, आम मुस्लमानों के दिल में यह बात घर कर गई है।

की उनकी मस्जिदों को टारगेट बनाया जा रहा है। पहले तो एक या दो मस्जिद की बात थी ।पर अब तो यह फैशन हो गया है।
किसी भी मस्जिद के लिए न्यायालय चलाया जाता है। और वहां सर्वे की बात कि जाती है।यह बहुत अफसोस की बात है बिना मुस्लिम पक्ष की कार्रवाई करते हुए सर्वे का हुक्म दे दिया जाता है। और अधिकारी भी बिना देर किए सर्वे करने पहुंच जाते है।साथ ही उन्होंने RSS के प्रमुख के मोहन भागवत के बारे में कहा, कि उन्होंने कहा था कि हर मस्जिद में मंदिर ढूंढने की कोशिश ना की जाए । लेकिन हैरानी की बात है संघ प्रमुख जैसे महत्वपूर्ण व्यक्ति के बयान को भी अनसुना किया जा रहा है। और मस्जिद को टारगेट बनाया जा रहा है।Sambhal Uttar Pradesh


इसका तो एक ही इलाज है कि जितने भी हमारी मस्जिद हैं उनकी चाबिया जाकर ऐसे संगठनों को दे दें और कहें कि आप इन तमाम मस्जिदों की चाबियां रखिए और हम लोग अपने घर पर नमाज पढ़ लेंगे। उन्होंने यह भी कहा, ये चीज वसुधैव कुटुंबकम की भावना के खिलाफ है।कोई भी पार्टी हो , चाहे वह बीजेपी हो या समाजवादी पार्टी हो उसको राजधर्म निभाना चाहिए सबके साथ इंसाफ करना चाहिए. यही इस देश का चलन है और परंपरा है।Sambhal Uttar Pradesh

सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत