Gautam Adani : बीते दिनों भारत के अरबपति गौतम अडानी पर अमेरिका में धोखाधड़ी ,रिश्वतखोरी का आरोप लगा था। लेकिन आज 27 नवंबर यानी बधुवार को अडानी समूह ने अपने चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी ,और मुख्यकारी विनीत जैन के खिलाफ जो अमेरिकी विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम के उल्लंघन के आरोपों का खंडन कर दिया है। भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) और उनकी कंपनी पर लगाए गए आरोपों पर अडानी ग्रुप की कंपनी Adani Green Energy की ओर से बड़ा बयान आया है।
कहा गया है, कि रिश्वतखोरी के आरोपों से जुड़ी खबरें निराधार और गलत हैं. इनमें कोई भी सत्यता नहीं है। अमेरिकी भ्रष्टाचार प्रैक्टिस एक्ट (FCPA) के तहत आरोप लगाए जाने की खबरों कोई सच्चाई नहीं हैं और गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर अडानी या विनीत जैन पर यूएस डीओजे (US DOJ) के अभियोग या यूएस एसईसी ( US SEC) की सिविल शिकायत में निर्धारित मामलों में एफसीपीए के किसी भी उल्लंघन का आरोप नहीं लगा है. इस मामले में अब देश के सबसे बड़े वकीलों में से एक और पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि अमेरिका जांच में जो आरोपपत्र है उसमें गौतम अडानी पर आरोप लगाए गए है.Gautam Adani