Arvind Kejriwal: दिल्ली और असुरक्षित लोग- अरविंद केजरीवाल का आरोप, गृह मंत्री और भाजपा ने गैंगस्टर के हवाले छोड़ा।
आप पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा पर आरोप लगाते हुए दिल्ली में बढ़ते अपराध के लिए गृह मंत्रालय को जिम्मेदार ठहराया है। Arvind Kejriwal
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यहाँ परसों शाम में एक युवक की हत्या कर दी गई। दु:ख की बात ये है कि उसी युवा के छोटे भाई का छह महीने पहले मर्डर हुआ था। जब छोटे भाई का मर्डर हुआ तब इनके परिवार ने लिख कर दिया था कि इन लोगों से हमारे परिवार को खतरा है। हमें सुरक्षा दी जाए। परंतु पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने राजधानी में कानून व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि दिल्ली में डर का माहौल है। दिल्ली की महिलाएँ डरी हुई हैं, कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। गैंगस्टर्स का बोलबाला है। पूरी दिल्ली के अंदर आज व्यवसायियों के पास फिरौती के कॉल आते हैं। अगर वह नहीं मानते तो अगले ही दिन उसके घर या दुकान के बाहर फायरिंग हो जाती है वे एक धमकी भरी पर्ची भी छोड़ जाते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मैं यह सब मुद्दे उठा रहा हूँ, तो मेरे ऊपर कल पदयात्रा में तरल पदार्थ फेंका गया। कल मेरे एक विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि विधायक भी गैंगस्टर से परेशान हैं। उनके पास भी गैंगस्टर की कॉल आ रही थीं। उन्हें धमकी दी जा रही थी। 2023 में उन्होंने पुलिस को शिकायत की थी, उसके बेटे को मारने की धमकी दी गई। 30 से 40 बार विधायक को गैंगस्टर कपिल सांगवान की ओर से धमकी दी गई। मगर पुलिस ने विधायक नरेश बाल्यान को ही 2023 के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उनकी शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई। कल हमारे विधायक को गिरफ्तार कराकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने संदेश दिया है कि अगर आप के पास गैंगस्टर की कोई कॉल आती है और पुलिस में शिकायत देते हैं तो आप को ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह बहुत ही निंदनीय बात है। Arvind Kejriwal
केजरीवाल ने कहा कि मेरी अमित शाह जी को चुनौती है कि अगर हिम्मत है तो गैंगस्टर्स को गिरफ्तार करके दिखाओ। हमारे विधायक को गिरफ्तार करके क्या होगा, हमारे ऊपर तरल पदार्थ फेंकवा कर क्या होगा। हम बार-बार आवाज उठा रहे हैं कि अपराध रोको और हम इसे उठाते रहेंगे। Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal: दिल्ली और असुरक्षित लोग
- by ICJ24
- December 2, 2024
- Less than a minute