Poland Primary School : पोलैंड सरकार ने देशभक्ति के लिए एक कार्यक्रम घोषित किया है। जिसमें पोलैंड के प्राइमरी स्कूलों के बच्चों को हथियारों की ट्रेनिंग देना शुरु कर दिया है । आपको बता दें, पोलैंड में यह ट्रेनिंग बच्चों को सेना निवृत्त अधिकारों द्वारा दी जा रही है। जिसमें बच्चों को बंदूक चलाना सिखाया जा रहा है।Poland Primary School
पोलैंड क्यों दे रहा है प्राइमरी स्कूल के बच्चों को ट्रेनिंग
युक्रेन और रुस के बीच हो रहे युद्ध के बाद कयास लगाए जा रहे है की पोलैंड की भौगोलिक स्थिति और नाटो के मुख्य केंद्र के रुप में होने के कारण साथ ही नाटो के द्वारा यूक्रेन को मिलने वाली सहायता को लेकर रुस का अगला टारगेट पोलैंड हो सकता है। यही एक वजह से पौलैंड ने यह फैसला लिया है। और अन्य देशों के बीच एक उदाहरण सेट किया है।Poland Primary School
पोलैंड एक मात्र देश जहां स्कूलों में दी जाएगी हथियार ट्रेनिंग
पोलैंड का यह फैसला इस बात का संकेत देता है की आने वाले समय में अगर युद्ध की स्थिति बनती है तो पोलैंड का बच्चा जंग में शामिल होगा। पोलैंड एक मात्र ऐसा देश बन गया है जिसने स्कूलों में हथियार ट्रेनिंग देने का फैसला लिया । इस से पहले यूरोपियन यूनियन में हथियारों की ट्रेनिंग देने की बात पर विचार किया गया था लेकिन यह इस पर पूरे तरीके से स्वीकृति नहीं मिल पाई थी । लेकिन पोलैंड ने इस अनिवार्य कर पहला देश जहां प्राइमरी स्कूल के बच्चों को हथियारों की ट्रेंनिग देने वाला देश बन गया है।Poland Primary School