Chetna Rescue Operation :राजस्थान के कोटपुतली के बहरोड़ में पिछले 6 दिनों से बोरवॉल में फंसी 3 साल की चेतना को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। बता दें, बच्ची 700 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई है जो 120 फीट पर गहरे किसी हुक में अटकी हुई है। उसे बचाने के लिए बोरवेल के पास गड्ढ़ा गोद कर रेस्क्यू टीम के जवानों को नीचे उतारा गया है जवान बोरवेल तक पहुँचने के लिए गड्ढा खोद रहे है। लेकिन यह अभी बता पाना मुश्किल है कि चेतना को बाहर कब तक निकाला जाएगा।Chetna Rescue Operation
खाना कैसे खा रही है चेतना
बोरवेल में फंसी बच्ची को 6 दिन हो गए है। बताया जा रहा है कि अभी तक चेतना ने कुछ भी नहीं खाया है। वह 6 दिनों से भूखी प्यासी है। लेकिन जवान की टीम जल्दी ही चेतना तक पहुंचने के लिए सुरंग बनाने में लगी है।और बच्ची तक ऑक्सीजन पहुंचाने में भी जुटी है।बताया जा रहा है कि बच्ची की मां का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है। वह बस एक ही विनती कर रही है की बच्ची को जल्द से जल्द बाहर निकाला जाए। फिलहाल अभी बच्ची को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।Chetna Rescue Operation
Chetna Rescue Operation : चेतना को बचाने की जंग जारी
- by ICJ24
- December 28, 2024
- Less than a minute