February 5, 2025

Jaisalmer Tubewell :आखिर कहां से आया इतना पानी, जैसलमेरल ट्यूबवेल की खुदाई से फूटी जलधारा,

Jaisalmer Tubewell

Jaisalmer Tubewell : राजस्थान के जैसलमेर में बीते तीन दिनों से जमीन से निकल रहा पानी का प्रवाह सोमवार की सुबह थम गया, जिसके बाद जिला प्रशासन और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। इसकी पुष्टि जिला कलेक्टर ने की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो प्रभावित क्षेत्र में न जाएं।Jaisalmer Tubewell

जिले के मोहनगढ़ क्षेत्र में बीते तीन दिनों से ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान अचानक ही गैस के साथ जल की धारा फूट पड़ी थी, पानी की धार इतनी तेज थी कि गड्ढे में खुदाई कर रही मशीन भी समां गए थे। पानी की जलधारा से कई किलोमीटर पानी से खेत भर गए हैं। आसपास के लोग डरे हुए हैं। भूगर्भशास्त्रियों का कहना है कि इस स्थान पर पहले विलुप्त हो चुकी सरस्वती नदी थी। सरस्वती नदी का चैनल हो सकता है।Jaisalmer Tubewell

mahakumbh: mahasnan makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक