VenezuelaTikTok Fine : टिकटॉक को भारत समेत कई देशों में बंद कर दिया गया है। लेकिन जिन देशों में ये ऐप अभी भी चल रहा है,वहां अभी भी इस ऐप को कोई न कोई मुसीबत घेरे हुए है। वेनेजुएला में इस ऐप पर 1 करोड़ डॉलर का जुर्माना लगते हुए सख्त कार्रवाई की गई है।VenezuelaTikTokFine
टिकटॉक ऐप तो आपको याद ही होगा जो भारत में बंद हो गया था भारत सहित इसे दुनियाके कई देशों ने इस ऐप पर बैन लगा दिया है। इसके बावजूद भी इस ऐप की मुश्किलें दिन व दिन कम होने की जगह बढ़ती जा रही है। अभी हाल ही में वेनेजुएला की सर्वोच्च अदालत ने टिकटॉक के खिलाफ 1 करोड़ अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया है। टिकटॉक पर यह जुर्माना एक ऑनलाइन चैलेंज को पूरा करने में तीन किशोरों की जान जाने के बाद लगाया गया है।VenezuelaTikTok Fine
अदालत ने कहा,” की टिकटॉक पर ऐसे वीडियो वायरल हुए जिसमें रासायनिक पदार्थों के सेवन को बढ़ावा दिया गया है। जिससे तीन किशोरों की मौत हो गई। न्यायाधीश तानिया डेमेलियो ने कहा वीडियो शेयरिंग ऐप टिकटॉक ने खतरनाक कंटेंट को रोकने के लिए आवश्यक और पर्याप्त उपाय लागू नहीं किए और लापरवाही बरती।VenezuelaTikTokFine
कोर्ट का फैसला
आपको बता दें, टिकटॉक की पेरेंट कंपनी चीन Byte Dance वेनेजुएला के कोर्ट ने बाइटडांस को देश में कार्यालय खोलने का फैसला सुनाया है साथ ही जुर्माना भरने के लिए 8 दिन का समय दिया है।कोर्ट ने कहा ऐसा न करने पर उचित कर्रवाई की जाएगी।कोर्ट ने बताया की ‘इस पैसे से टिकटॉक विक्टिम फंड बनाया जाएगा, जिससे यूजर्स को होने वाले साइकोलॉजिकल,इमोशनल और फिजिकल डैमैज की भरपाई की जाएगी”VenezuelaTikTok Fine