Lawrence Bishnoi : अक्सर चर्चा में बने रहने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्रोई इस बार अपने इंटरव्यू को लेकर चर्चा में है
लॉरेंस बिश्रोई अपराध की दुनिया का एक ऐसा नाम है जिसे कोई पहचान की जरूरत नहीं है। यह नाम एक बार फिर से चर्चा में आया है। मामला इस बार लॉरेंस बिश्रोई के इंटरव्यू को लेकर है। बता दें,पंजाब सरकार ने पुलिस हिरासत में लॉरेंस बिश्रोई का एक टीवी चैनल द्वारा इंटरव्यू की रिकॉर्डिंग कराने के आरोप में पुलिस उपाधीक्षक डीएसपी गुरशेर सिंह संधू को बर्खास्त कर दिया है। Lawrence Bishnoi
उन पर आरोप है कि उन्होंने खरड़ में सीआईए की हिरासत के दौरान बिश्रोई का इंटरव्यू का आयोजित किया। यह कार्रवाई गुरुवार को की गई बर्खास्तगी का आदेश गृह विभाग के सचिव गुरकीरत किरपाल सिंह ने जारी किया । सरकार ने डीएसपी गुरशेस सिंह संधू को बर्खास्त करने के लिए संविधान के अनुच्छेद – 311 के तहत हासिल शक्तियों का प्रयोग किया। बात दें,कि मार्च 2023 में एक निजी समाचार चैनल ने बिश्रोई के दो साक्षात्कार प्रसारित किए थे।Lawrence Bishnoi