Mahakumbh 2025 : महाकुंभ मेला क्षेत्र से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर श्रद्धालुओं के रहने का उत्तम इंतजाम किया गया है। अराईल के सेक्टर 25 में श्रद्धालुओं और यात्रियों के ठहरने का आलिशान इंतजाम किया गया है। सनातन धर्म के बड़े आयोजनों में से एक महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए ये इंतजाम किये गए हैं।Mahakumbh 2025
महाकुंभ मेला 2025 से पहले, सभी बुनियादी सुविधाओं के साथ तीर्थयात्रियों के लिए शानदार कॉटेज स्थापित किए गए हैं। ये कॉटेज वुष्णु निवास, अर्जुन निवास, राम निवास और कृष्ण निवास के नाम पर बनाये गए हैं। भारतीय आध्यात्मिक परम्परा के थीम पर ये कॉटेज बनाये गए हैं।
सारे कॉटेज में शांत वातावरण का माहौल रहेगा। इन सभी कॉटेज में ऑटोमैटिक इलेक्ट्रॉनिक स्पीकर लगे हैं जिनमें लगातार वैदिक मंत्रोच्चार होता रहेगा। गंगा आरती के पश्चात यात्रियों को बिना लहसुन-प्याज के सात्विक भोजन का इंतजाम किया गया है। नास्ते के बाद कलाकारों के आध्यात्मिक गीत-संगीत और योगा सेशन का भी इंतजाम किया गया है।Mahakumbh 2025
ऋषिकुल कुंभ कॉटेज के प्रोप्रइटर हिमांशु अग्रवाल के अनुसार इन सभी कॉटेज का किराया 10 हजार रुपये से शुरू होकर 50 हजार रुपये प्रति रात्रि है। इन कॉटेज का किराया बुकिंग और भीड़ के अनुसार घटती-बढ़ती रहेगी। इसी किराये में खाना भी मिलेगा। इन कॉटेज के ठीक पीछे गंगा अविरल बहती गंगा नदी दिखाई पड़ती हैं।Mahakumbh 2025