Shardi Sai News : शरडी में मिलने वाले मुफ्त भोजन को लेकर भाजपा के पूर्व सांसद सुजय विखे पाटिल ने जो बयान दिया था, उस बायना को लेकर अब कांग्रेस ने उन्हें घेर लिया है। दरअसल पूर्व सांसद सुजय विखे पाटिल ने शरडी में फ्री भोजन मिलने को लेकर एक बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि शिरडी में मुफ्त भोजन की प्रथा को बंद कर देना चाहिए, क्योंकि इसकी वजह से पूरे महाराष्ट्र से भिखारी यहां आ रहे हैं।उनके इस बयान का कांग्रेस कड़ा विरोध कर रही है.
कांग्रेस की सांसद वर्षा गायकवाड़ ने कहा है कि बीजेपी नेता को सत्ता का अहंकार हो गया है। उन्होंने यह बयान देकर साईं के भक्तों का अपमान किया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि शिरडी में मुफ्त भोजन की सुविधा साईं के भक्तों के द्वारा दिए गए दान से चलाई जाती है।इसके लिए बीजेपी नेता की जेब से पैसा नहीं जाता है। कांग्रेस सांसद ने कहा मुफ्त सलाह देने की बजाय बीजेपी के नेता को अपने शिक्षण संस्थाओं के जरिए मुफ्त शिक्षा देनी चाहिए ।Shardi Sai News
बीजेपी नेता ने क्या बोला शिरडी में बंट रहे भोजन पर
शिरडी में आयोजित एक कार्यक्रम में बीजेपी नेता पाटिल ने श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट के सीईओ गोरक्ष गाडियलकर से अपील करते हुए कहा,उन्हें श्रद्धालुओं को मु्फ्त भोजन देना बंद कर देना चाहिए। बीजेपी नेता बोले शिरडी में पूरे महाराष्ट्र से भिखारी भोजन करने आते हैं।
जो श्रद्धालु शिरडी आते हैं। वह भोजन के लिए 10 का भुगतान कर सकते हैं। इसलिए वह ट्रस्ट से ऐसा अनुरोध कर रहे हैं।
बीजेपी नेता ने कहा था कि वह यह अनुरोध शिरडी के लोगों की ओर से कर रहे हैं और शिरडी के लोग इस मांग के लिए एकजुट हैं उन्होंने कहा था कि जो पैसा भोजन के लिए खर्च किया जा रहा है वह शिरड़ी में बच्चों की पढ़ाई के लिए खर्च किया जाना चाहिए।Shardi Sai News