Delhi Assembly Elections :दिल्ली के विधान सभा चुनाव की तारीख फिक्स हो गई है। अगले महीने 8 फरवरी को चुनाव होने है।चुनाव की तैयारी में सभी पार्टी जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही है। जनता को लुभाने के लिए नई – नई स्कीम निकाल रही हैं इसी बीच खबर आई है कि भारतीय जनता पार्टी ने दिल्लीवासियों के मुफ्त बिजली का ऐलान किया है। सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि बीजेपी दिल्ली के लोगों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का ऐलान कर सकती है। साथ ही पार्टी मंदिरों और गुरुद्वारों जैसे धार्मिक स्थानों पर 500 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की भी योजना बना रही है। वहीं महिलाओं के लिए भाजपा लाड़ली बहना योजना जैसी योजना का ऐलान कर सकती है।Delhi Assembly Elections
आम आदमी पार्टी के वादे
और अगर बात करें आम आदमी पार्टी के बारे में तो केजरीवाल महीने भर से वादे पर वादे कर रहे हैं, AAP ने पुजारियों ,ग्रंथियों,महिलाओं ,बुजुर्गों,ऑटो ड्राइवर के लिए नई योजनाओं का ऐलान कर रहे हैं।
संजीवनी स्कीम
अरविंद केजरीवाल ने बुजुर्गों के लिए संजीवनी स्कीम योजना का ऐलान किया है। इस योजना के तहत 60 साल के और इस से ऊपर की उम्र के लोगों को सरकारी या निजी अस्पताल में मुफ्त इलाज मिलेगा।Delhi Assembly Elections
महिलाओं और ऑटो वालों के लिए योजना
चुनाव जीतने पर आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल महिलाओं को 2100 रु. साथ ही ऑटो वालो के लिए 10 लाख रु.का बीमा करने का वादा किया है।Delhi Assembly Elections
पुजारी और ग्रंथी
पुजारी और ग्रंथी के लिए केजरीवाल ने एक नई योजना निकाली है जिसके तहत वो मंदिर के पुजारी और गुरुद्वारें के ग्रंथियों को हर महीना 18 हजार देन का वाद किया है।Delhi Assembly Elections
कांग्रेस की योजनाएं
कांग्रेस भी इन चुनावी वादों दौड़ में पीछे नहीं है। कर्नाटक चुनाव की तरह कांग्रेस ने दिल्ली में भी पांच गारंटी देने की तैयारी की है।राजस्थान की तर्ज पर दिल्ली में भी कांग्रेस चिरंजीवी योजना की तरह जीवन रक्षा योजना का ऐलान किया है, प्यारी दीदी योजना , युवाओं को नौकरी की गारंटी , लेबर क्लास इनकम स्कीम ,राशन योजनाDelhi Assembly Elections