Delhi Elections 2025 : अरविंद केजरीवाल चुनाव ने दिल्ली चुनाव को लेकर एक और घोषणा कर दी। आज रविवार को उन्होंने एक कॉन्फ्रेंस में सफाई कर्मचारियों को लेकर एक नई घोषणा कर दी है।उन्होंने कहा,है अगर केंद्र सरकार सब्सिडी पर जमीन उपलब्ध कराए तो दिल्ली सरकार उस पर मकान बनवाकर आसान किस्तों में सफाई कर्मचारी को मालिकाना हक देगी।
साथ ही केजरीवाल बोले,का जमीन का मामला केंद्र के अधीन है उन्होंने इस विषय में पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर अनुरोध किया है।Delhi Elections 2025
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को चिट्ठी में लिखा “प्रधानमंत्री जी, मैं NDMC और MCD क्षेत्रों मेंकाम करने वाले सफाई कर्मचारियों के लिए अति महत्वपूर्ण मद्दे पर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं। ये कर्मचारी हमारे शहर की स्वच्छता व्यवस्था की रीढ़ हैं।
साथ ही केजरीवाल ने लिखा, वे नौकरी के दौरान सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए आवासों में रहते हैं ,लेकिन रिटायरमेंट के बाद उन्हें ये घर खाली करने पड़ते हैं।वे अपना खुद का घर खरीदने या दिल्ली में महंगे किराये पर घर लेने में असमर्थ होते हैं। जिससे वे और उनके परिवार असुरक्षित स्थिति में आ जाते हैं।
चूंकि दिल्ली में जमीन से जुड़े मामले केंद्र सरकार के अधीन आते है इस लिए आपसे अनुरोध है कि केंद्र सरकार सफाई कर्मचारियों के लिए रियायती दरों पर जमीन उपलब्ध कराए। दिल्ली सरकार इन जमीनों पर इनके लिए घर बनाकर देगी और कर्मचारी इन घरों की लागत को आसान किस्तों को वापस चुका देंगे। यह समस्या सभी सरकारी कर्मचारियों की।इसलिए मेरी आपसे दरख्वास्त है की यह योजना सफाई कर्मचारियों से शुरू की जाए उसके बाद सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू की जाये।
मुझे विश्वास है किआप इस प्रस्ताव से सहमत होंगे और इस पर शीध्र कार्य योजना बनाकर काम करेंगे।Delhi Elections 2025
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल की पीएम को चिट्टी
Delhi Elections 2025