February 5, 2025

MP News : मध्यप्रदेश के इन 17 तीर्थ स्थलों में होगी शराब की बिक्री बंद

MP News

MP News : खरगोन के महेश्वर में मोहन यादव कैबिनेट आज नई शराब नीति पर मुहर लगाएगी। नई शराब नीति राज्य में अप्रैल से लागू हो सकती है। राज्य में 17 धार्मिक स्थलों पर शराब को बेचने में प्रतिबंध लगाया जाएगा। MP News
मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, कि शराब का सेवन दुष्प्रभावों से हर को वाकिफ है। हम नहीं चाहते की हमारी युवा पीढी बिगड़ें,क्योंकि वे देश का भाविष्य हैं।साथ ही उन्होंने कहा,मध्यप्रदेश में जहां भी भगवान कृष्ण और भगवान राम ने अपने कदम रखे हैं।वहां शराब पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।” MP News
कौन से है वो धर्मिक स्थल जिसमें बंद होगी शराब
उज्जैन ,मैहर, दतिया ,पन्ना, मंडला, मुलताई ,मंदसौर, ओरछा ,चित्रकूट, अमरकंटक, महेश्वर, ओंकारेश्वर ,मंडलेश्वर, सलकनपुर, बांदकपुर, कुंडलपुर, बरमानकला ,लिगा, बरमानखुर्द।ये वो सभी तीर्थ स्थान है जहां पर शराब की बिक्री पर बैन लगाया जाएगा। MP News

mahakumbh: mahasnan makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक