MP News : मध्यप्रदेश के भोपाल की अलीशा क्रिकेट क्लब भोपाल टीम की कार अंसतुलित होने से खाई में गिर गई है।बता दें,छबड़ा कस्बे से बुधवार को किक्रेट प्रतियोगिता का फाइनल जीतने के बाद टीम भोपाल लौट रही थी। इसी दौरान उनकी की कार खाई में गिर गई । यह घटना करीब 9 बजे के आस पास की बताई जा रही हैं। बता दें,मोती पुरा रेलवे फाटक के पास कार चलाते समय कार का संतुलन बिगड़ गया और कार खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही प्रतियोगिता आयोजक हिंदुस्तान किक्रेट क्लब के सदस्य खालिद राणा , शफीक खान आदि ने खिलाडियों और कार को बाहर निकाले के लिए मदद की।हालांकि किसी को कोई चोट नहीं आई है।MP News
कैसे हुई घटना
जब टीम किक्रट मैच खेलकर भोपाल वापिस आ रही थी। इसी बीच यह हादसा हुआ। सूत्रों के अनुसार पता चला है। मोती पुरा रेलवे फाटक के पास एक श्वान अचानक से सामने आ गया। और कार का संतुलन बिगड़ गया।और कार खाई में जा गिरी।MP News
MP News : अलीशा क्रिकेट क्लब भोपल टीम की कार गिरी खाई में,टीम जीतकर लौट रही थी भोपाल
- by ICJ24
- January 24, 2025
- Less than a minute