MP News : राजधानी भोपाल गायत्री फूड कंपनी के मालिक की पत्नी ने ईडी की रेड के बाद जहर खा लिया है ।उन्होंने खुदकुशी करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा जिसमें सुसाइ़ड का कारण बताते हुए कई लोगों के नाम लिखे। जिनके बारे में सुनकर आप चौक जाएंगे।
भोपाल के जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स लिमिटेड पर बुधवार को ईडी की रेड पड़ने के बाद गायत्री फूड कंपनी के मालिक किशन मोदी की पत्नी पायल ने अपने जहर खाकर सुसाइ़ड करने की कोशिश की। जिनका एक प्राइवेट अस्पताल ने में इलाज चल रहा है।MP News
सुसाइ़़ड से पहले लिखा सुसाइ़़ड नोट
बताया जा रहा है। सुसाइ़ड करने से पहले पायल मोदी ने एक सुसाइ़ड नोट लिखा।इस नोट में उन्होंने हैरान करने वाली बात लिखी। बता दें, पायल ने सुसाइ़ड नोट में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी से जुड़े कुछ लोगों के नाम सुसाइट नोट पर लिखकर उन्हें अपने सुसाइट करने का जिम्मेदार बताया।
पायल ले लिखा,चंद्रप्रकाश पांडे और उनके भाई लोजपा के वेदप्रकाश पांडे ने हमारी कंपनी में चारी की थी। इसको लेकर प्रकारण भी दर्ज करवाया था। लेकिन दोनों भाई अपनी राजनीतिक जान पहचान पहुंच का उपयोग कर के बच गए और हमारी कंपनी पर ईओडब्लयू , एफएसएसएआई सीजीएसटी और अब ईडी की कार्रवाई करवा रहे हैं।मेरे पति को मरने की धमकी भी मिली ऐसे में मेरे पास तीन छोटे बच्चों को छोड़कर मरने के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं है।MP News
ईडी की रेड
ईडी ने जयश्री गायत्री फूड पोडक्ट्स प्राड्क्टस प्राइवेट लिमिटेड पर रेड की थी।रेड के बाद ईडी को कई कंपनियों और परिवार के सद्स्यों के नाम पर 66 करोड़ रुपय की संपत्तियां मिली इसके अलावा 25 लाख कैश और BMW ,फॉर्च्यूनर जैसी लग्जरी कारें भी मिली, जिन्हें जब्त कर लिया गया है।साथ ही ईडी ने परिवार की एफडी के 6.26 करोड़ रुपय भी फ्रीज कर लिए गए है।