February 3, 2025

Mamta Kulkarni : ममता कुलकर्णी और खुद को किन्नर आखड़े से निकाले जाने पर महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी बोली…

Mamta Kulkarni

Mamta Kulkarni : प्रयागराज महाकुंभ में महामंडलेश्वर बनी पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाडे़ से बाहर निकाल दिया गया है।
किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े से बाहर निकाल दिया है। साथ ही आचार्य महामंडलेश्र्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को किन्नर अखाड़े से बाहर कर दिया है।यह निर्णय पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी की महामंडलेश्वर के रूप में विवादास्पद नियुक्ति के बाद आया है, जिनका अतीत विवादास्पद रहा है।अजय दास ने बताया है कि महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने ममता कुलकर्णी की नियुक्ति उन से पूछे बिना की थी।इस के कारण काफी आक्रोश फैल गया था।Mamta Kulkarni

प्रेस नोट के अनुसार
बता दें, 30 जनवरी को प्रेस नोट के अनुसार अजय दास ने कहा, “किन्नर अखाड़े के संस्थापक के रूप में, मैं आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को किन्नर अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर के पद से तत्काल प्रभाव से मुक्त कर रहा हूं। उनकी नियुक्ति धार्मिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और ट्रांसजेंडर समुदाय के उत्थान के लक्ष्य के साथ की गई थी, लेकिन उन्होंने इन जिम्मेदारियों से विचलन किया है।” इसी बात को लेकर अब लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का बयान भी समाने आया है।Mamta Kulkarni
महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी का बयान
महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने इस मामले को लेकर कहा, ऋषि अजय दास को हम कहां से जानेंगे? जिनको हमने उनके ही कुकर्मों की वजह से किन्नर अखाड़े से दूरी बना ली किन्नरों कने मुझे आचार्य महामंडलेश्वर बनाया है एक पुरुष किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर या आचार्य महामंडलेश्वर बनाने वाला कौन है मेरे सारे किन्नर जितने भी उपस्थित थें सबने मुझे किन्रर अखाड़े का आचार्य महामंडलेश्वर घोषित किया और उस पद पर बैठाया।साथ ही लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा कि मेरे सब पुराने महामंडलेश्वर बात करेंगे इस बारें में और सब लोग बोलेंगे कि यही ऋषि अजय दास था जो लव गुरु बने थे। पहले इनका मुंह काला किया गया था और चपल्लों की माला पहनाई गई थी उज्जैन में इनको मार -पीटा गया था उज्जैन के जितने प्रेस -मीडिया वाले हैं इनकी पूरी हकीकत जानते हैं। आज ये चीप पब्लिसिटी के लिए यह सारा षड़यंत्र कर रहे हैं।Mamta Kulkarni

mahakumbh: mahasnan makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक