February 3, 2025

budget 2025: युवाओं और उद्यमी महिलाओं के लिए क्या है खास ऐलान

budget 2025

budget 2025 : वित्तमंत्री निर्मला सीता रमण ने संसद में लगातार आठवीं बार बजट पेश किया । इस बजट में आम आदमी को राहत की उम्मीद की जा रही थी।और वित्तमंत्री निर्मला सीता रमण ने बजट 2025 को लेकर घोषणा कि है।इस बजट में मिडिल क्लास को राहत देने के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। मोदी सरकार ने बिना टैक्स वाली आय की सीमा को 7 लाख से बढ़ाकर 12 लाख रुपये कर दिया है।इसका मतलब अगर किसी की 12लाख रुपय इनकम है तो अब उसको सरकार को इनकम टैक्स नहीं देना पड़ेगा। budget 2025

टैक्स छूट के अलावा मध्यम वर्ग के लिए किराया आमदनी पर TDS की छूट 6 लाख रुपए की गई। मोबाइल फोन और ई-कारें सस्ती होने का का ऐलान किया गया है। साथ ही 2025 में 40 हजार नए मकान हैंडओवर किए जाएंगे। हर घर नल से जल पहुंचाने वाला जल जीवन मिशन कार्यक्रम 2028 तक बढ़ेगा। और मोबाइल की लीथियम आयन बैटरी सस्ती होगी शहरी गरीबों की आय बढ़ाने की योजना का भी ऐलान किया गया है। 1 लाख रुपए का अर्बन चैलेंज फंड बनेगा।budget 2025
देश के युवाओं कि लिए
देश के युवाओं के लिए 10 हजार रुपय का फंड बनेगा यह फंड युवाओं के स्टार्टअप के लिए है। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एक्सीलेंस सेंटर बनेंगे यह सेंटर 500 करोड़ रुपये में बनेंगे। मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड को बढ़ावा देंगे।देश में 23 IIT में 6500 सीटें बढ़ाई जाएंगी। पटना IIT में होस्टल सुविधाएं बढ़ाया जाएगा। मेडिकल कॉलेजों में 10 हजार सीटें बढ़ेंगी मेडिकल एजुकेशन में अगले 5 साल में 75 हजार सीटें बढ़ेंगी सभी सरकारी माध्यमिक विद्यालयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी। पीएम रिसर्च फेलोशिप के तहत 10 हजार नई फेलोशिप दी जाएगी।budget 2025

महिलाओं के लिए क्या खास बजट
SC -ST की MSME की जो महिलाए व्यापार करती है उनके लिए इस बार के बजट में विशेष लोन योजना की घोषणा की गई है। बिजनेस करने वाली महिलाओं को पहली बार दो करोड़ का टर्म लोन मिलेगा. budget 2025

mahakumbh: mahasnan makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक