MP Bhopal News : राजधानी भोपाल में एक सिटी बस से हादसा हो गया है। बताया जा रहा है।एक बेटा अपने पिता के साथ सड़क बार कर रहा था इसी दौरान बेटा बस की चपेट में आकर बस के नीचे चला गया।बस के नीचे आने से व्यक्ति को बहेद ही गंभीर चोट आई है। बस चालक और परिचालक मौके पर फरार हो गए है। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिये जांच जारी है।MP Bhopal News
पूरा मामला
मामला भोपाल के शाहजहानाबाद थाना का है।जहां सीसीटीवी फुटेज के द्वारा घटना को देखा गया है कि युवक दौड़कर सड़क को पार कर रहा था साथ युवक के पिता भी उनके पीछे -पीछे दौड़ रहे थे। इसी बीच वह सिटी बस की चपेट में आ गया।व्यक्ति का अस्पताल में उपचार चल रहा है। उसकी स्थति नाजुक बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि दोनों पिती पुत्र विदिशा के रहने वाले है।पिता का नाम नवल कुशवाह है।जो कि अपने बेटे शिवजीत का इलाज कराने प्राइवेट अस्पताल में आए थे। इलाज करा कर सड़क पार कर ही रहे थे कि यह हादसा हो गया।MP Bhopal News
MP Bhopal News:भोपाल में दर्दनाक हदासा, पिता की आंखों के सामने बेटा आया बस की चपेट में
- by ICJ24
- February 6, 2025
- Less than a minute
![MP Bhopal News](https://icj24.com/wp-content/uploads/2025/02/01d077da-cf68-45ba-b07e-b1b8f3ff9de3.jpg)