Delhi Assembly Elections : किसकी होगी जीत और किसकी होगी हार…5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान हुआ…जिसके नतीजे 8 फरवरी को आने वाले हैं..दिनभर चर्चाओं का बाजार गर्म रहा, अब इंतजार है तो बस नतीजों का, इस बीच इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या इस बार भाजपा की सरकार बनेगी या फिर एक बार केजरीवाल की आप दिल्ली में अपना परचम लहराएगी।Delhi Assembly Elections
अगर बात करें इस बार कितने प्रतिशत मतदान हुआ तो इस बार 60.44 प्रतिशत मतदान हुआ है…सबसे अधिक मतदान की अगर बात करें तो 66.25 प्रतिशत मतदान नॉर्ट-ईस्ट दिल्ली से हुआ.वहीं सबसे कम मतदान साउथ-ईस्ट दिल्ली में किया गया।यहां 56.31 प्रतिशत मतदान किया गया.जो कि 12 सालों में अब तक का सबसे कम मतदान मना जा रहा है।Delhi Assembly Elections
एग्जिट पोल भाजपा की तरफ है, लेकिन वहीं आतिशी ने तो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जीत की खुशी भी मना ली है। आपको बात दें कि 11 एक्जिट पोल में से 9 में बीजेपी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है वहीं 2 एक्जिट पोल आम आदमी पार्टी के जीत की घोषणा कर रही हैं।Delhi Assembly Elections