December 23, 2024

AAP MLA अमानतुल्लाह खान के घर पर ED का छापा, संजय सिंह ने कहा- उनके साथ ED ने गलत व्यवहार किया


AAP MLA: आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के आवास पर ED की छापेमारी पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा, “उनके साथ आज ED और पुलिस ने बहुत गलत व्यवहार किया। यह पूरी तरह से गलत है, 2016 का एक फर्जी मामला बनाया गया है। गिरफ्तार करो, जेल में डालो, आम आदमी पार्टी को खत्म करो, ये PM मोदी का लक्ष्य है लेकिन इन सब कार्रवाई से कुछ हासिल नहीं होगा।”

आपको बता दें कि AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के बाटला हाउस स्थित घर पर ED वक्फ बोर्ड से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में छापेमारी की। ईडी द्वारा सोमवार सुबह-सुबह अमानतुल्लाह खान के घर पर छापेमारी की जा रही है। इसको लेकर अमानतुल्लाह ने एक वीडियो भी शेयर किया है। इसमें उन्होंने कहा कि आज सुबह-सुबह 7 बजे ईडी वाले मेरे घर पर हैं।

ईडी सूत्रों के मुताबिक टीम जब अमानतुल्लाह के घर पहुचीं तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला। ईडी टीम उनके घर पर वक़्फ़ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच को लेकर पहुंची है। ईडी के अधिकारी अमानतुल्ला से पूछताछ कर रहे हैं। इससे पहले ईडी के अधिकारी फ्लैट के बाहर बिल्डिंग की सीढ़ियों पर खड़े थे।

सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत