Acharya Kishore Kunal passes away : बिहार की राजधानी पटना से एक बेहद ही बुरी खबर आई है । पूर्व आईपीएस और अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य आचार्य किशोर कुणाल का 74 साल की उम्र निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि उनका निधन आज रविवार सुबह महावीर वत्सला अस्पताल में हृदय गति रुकने के कारण हुआ है। वे आचार्य किशोर कुणाल महावीर मंदिर न्यास के सचिव थे।
निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान ले जाया गया।
जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने कई हस्तियां आई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पूर्व आईपीएस अधिकारी और महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव आचार्य किशोर कुणाल के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि आचार्य कुणाल के निधन से प्रशासनिक, समाजिक और धार्मिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है।Acharya Kishore Kunal passes away