Afghanistan News : अफगानिस्तान में महिलाओं को लेकर अक्सर अजीबों-गरीब नियम कानून बनते रहते है। इस बार फिर महिलाओं को लेकर एक नया कानून बनाया गया है। जिसे सुनकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे। अफगानिस्तान में नए कानून के हिसाब से अब से जो भी नये घर बनेंगे उन घरों में कोई भी खिड़कियां नहीं होगी। इस कानून को बनने के पीछे का मकसद महिलाएं घर से बाहर की तरफ न देख सके यह है।Afghanistan News
क्यों बनाया गया ये रुल
इस कानून को बनाने के पीछे तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने इस बारे में एक्स पर एक बयान भी पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा कि नई इमारतों में ऐसी खिड़कियां नहीं होनी चाहिए ,जिससे आंगन, रसोईघर पड़ोसी का कुआं या महिलाओं द्वारा इस्तेमाल की जानें वाली जगह दिखाई देती है। जबीहुल्ला मुजाहिद ने लिखा है कि महिलाओं को किचन मेकाम करते हुए,बारामदे में आते-जाते या कुएं से पानी लेते हुए देखने से अश्र्लील हरकतें हो सकती है। तालिबान सरकार के मुताबिक म्यूनिसिपल अधिकारी और अन्य संबधित विभाग नए बन रहे घरों पर नजर भी रखेंगे। उन्हें यह ध्यान रखना होगा कि इन घरों में पड़ासियों के घरों में पड़सियों के घर की तरफ खिड़की या झरोखा न खुला हो ।Afghanistan News
पुराने घरों की खड़की का क्या होगा
पुराने घरों में जो पहले खिड़की है उसके लिए भी इंतजाम करने के का आदेश दिया गया। मकान मालिक को या तो दीवार बनानी होगी या खिड़की बंद करने कोई दूसरा इंतजाम करना होगा।Afghanistan News
Afghanistan News : जानकर हो जाएंगे हैरान,क्यों अफगानिस्तान के नए घरों में नहीं बनेगी खिड़कियां, पुरानी खिड़कियों को भी बंद करने का आदेश
- by ICJ24
- December 30, 2024
- Less than a minute