Alami Tablighi Ijtim : भोपाल में आज शुक्रवार सुबह से आलमी तब्लीगी इज्तिमा फजिर की नमाज के साथ शुरू हो गया है। यह चार दिन तक चलेगा मजहबी समागम सोमवार को दुआ के साथ समाप्त होगा ।
इस मजहबी समागम के लिए ईंटखेडी में घासीपुर इज्तिमागाह को पूरी तरह तैयार कर दिया गया है ।
अभी तक कितने जमाती पहुंचे
गुरुवार के दिन से ही जमाते आना शुरू हो गई थी। अभी तक लगभग एक लाख जमाती आ चुके हैं। आपको बता दे चार दिन तक जामातों के आने का सिलसिला ऐसे ही चलता रहेगा।Alami Tablighi Ijtim