Ashok Nagar MP :दबकर रहो तो ठीक, नहीं तो झूठे केस में करा देंगे जेल
मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जिसमें एक पति ने अपनी पत्नि को डाक से चिट्ठी भेजकर तलाक दे दिया। महिला तलाक चिट्ठी को लेकर थाने पहुंची और अपनी पूरी बात बताई। मेरे पति ने मुझे डाक से ये चिठ्ठी भेजकर तीन तलाक दिया है। थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, साहिबा बानो की शादी 2023 में कोलारस के रहने वाले आदिल से हुई थी। 23 साल की साहिबा का आरोप है कि आदिल उसको दहेज के लिए प्रताड़ित करता था।आदिल अनाज मंडी में अनाज खरीदने बेचने का काम करता है। वहीं शादी के बाद से ससुराल वाले दबाव बनाने लगे कि जिस तरह हम रखना चाहते हैं, उसी तरह तुमको रहना है। साहिबा ने आरोप लगाते हुए कहा कि आदिल उसके साथ मारपीट करता था और घर वालों से दो लाख रुपए मांगने के लिए कहता। जब साहिबा ने ये बात अपने घर वालों को बताई तो पिता ने आदिल से बात की तो वह पिकप वाहन खरीदने की बात कहने लगा। साहिबा ने आगे बताया कि 20 अप्रैल को पापा ने 2 लाख रुपये भी दिए। लेकिन इससे भी आदिल का दिल नहीं भरा और हर रोज साहिबा के साथ मारपीट कर और पैसे लाने के लिए कहता। साहिबा बानो ने कहा कि मैं आदिल की इन हरकतों से तंग आकर काफी दिनों से अपने माता-पिता के घर रहने लगी थी। रविवार को घर पर मेरे नाम से तीन तलाक का लेटर आया। इसके बाद साहिबा ने पति आदिल को फॉन भी किया लेकिन उसने नहीं उठाया। इसके बाद साहिबा तलाक पत्र को लेकर थाने पहुंची और रपट दर्ज कराई।
Ashok Nagar MP :आदिल ने साहिबा पर लगाए आरोप
पति आदिल ने डाक से भेजे लेटर में अपनी पत्नी साहिबा पर कई आरोप भी लगाए हैं। पति का कहना है कि शादी के अगले दिन से ही साहिबा छोटी-छोटी बातों पर लड़ने लगी। मेरे घर वालों को ताने मारने लगी कि मैं पढ़ी-लिखी लड़की हूं। दरवाजे के बाहर नहीं निकलुंगी, दूध नहीं लूंगी, कचरा भी नहीं फेकूंगी। वहीं वह प्राइवेट स्कूल और ट्यूशन में पढ़ाकर 10-15 हजार रुपए महीना कमाने की धौंस देती है। साहिबा बानो को माता-पिता ने समझाने की कोशिश की तो उन्हें भी अपशब्द कहने लगी। घर वालों को गालियां देते हुए कहती है कि तुम गरीब हो, तुम्हारा खानदान छोटा है। आदिल ने साहिबा की इन हरकतों के बारे में उसके घरवालों को बताया तो कहने लगे कि तुम्हें और तुम्हारे घरवालों को दबकर रहना पड़ेगा। रख सको तो रखो नहीं तो तुम्हें झूठे केस में फंसाकर जेल करा देंगे।
Ashok Nagar MP :पुलिस कर रही है मामले की जांच
मामले की तहकीकात कर रहे देहात थाना प्रभारी रवि प्रताप ने बताया कि शादी के बाद पति-पत्नि में झगड़ा होने लगा था। इसके कुछ दिन बाद से ही साहिबा अपने मायके आकर रहने लगी। साहिबा का कहना है कि ससुराल वाले उसको दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। जिसकी वजह से वह पिछले तीन महीनों से अपने मायके में ही रह रही है। थाना देहात में इसकी शिकायत दर्ज की गई है।