Austria News : शादी तो आज कल एक खेल हो गया है पहले के लोग जब शादी करते थे तो उसे जीवन भर निभाते थे। लेकिन अब लोगों के लिए शादी एक मजाक बन गया है। आज कल लोगों शादी करते है फिर तलाक दे देते है। लेकिन शादी और तलाक को लेकर ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में एक अलग ही मामला सामने आया है।जहां ,एक युवक और युवती हर बार शादी करते है और तलाक कर लेते है। इस बार युवक और युवती 12 वी बार तलाक ले रहे थे। लेकिन इस बार उन पर केस हो गया ।Austria News
बताया जा रहा है की ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में 1981 में एक महिला ने एक पुरुष से शादी की और उसके बाद उसका पति मर गया मरने के बाद महिला ने दूसरी शादी कर ली और ऑस्ट्रिया के कानून के अनुसार जो भी विधवा महिला का पति मर जाता है या किसी कारण वश तलाक हो जाता है तो उसको सरकार की तरफ से 24 लाख रु. मिलते है । इसका फायदा उठाने के लिए उठाने के लिए पति और पत्नी एक दूसरे से बार -बार शादी करते और तालक लेते, जिससे सरकार की तरफ से उन्हें 24 लाख रुपय मिलते थे।यह जोड़ा 43 साल से यही कर के सरकार से पैसे ले रहा था ।
लेकिन इस मामले का खुलासा तो तब हुआ जब महिला 2022 में 12 वें तलाक के बाद महिला पेंशन इंश्योरेंस इंस्टीट्युट पहुंची। वहां उसकी जांच हुई तो बता चला की वह महिला एक ही व्यक्ति से बार -बार शादी कर तलाक ले लेती थी । यह उनकी सरकार से पैसे लेने के लिए सोची समझी चल थी। फिलहाल दोनों के ऊपर धोखेधाड़ी का केस चल रहा है।Austria News