December 22, 2024

Badrinath Dham :भगवान नर- नारायण जी की जयंती महोत्सव 9 अगस्त से होगा शुरू

Badrinath Dham

Badrinath Dham: भगवान नर-नारायण जी के जन्म उत्सव के इस अवसर पर पहले दिन 9 अगस्त को  श्री बद्रीनाथ मंदिर में बाल भोग के पश्चात भगवान नर-नारायण जी की विग्रह डोली माता मूर्ति मंदिर पहुंचेगी। पूजा-अर्चना पश्चात देव डोली वापस श्री बद्रीनाथ मंदिर पहुंचेगी। मान्यता है कि भगवान विष्णु के अवतार नर-नारायण ने श्री बद्रीनाथ धाम में तपस्या की तथा सहस्रकवच दैत्य के अत्याचार से मुक्त किया। Badrinath Dham

10 अगस्त शनिवार को भगवान नर- नारायण भगवान की विग्रह मूर्तियां बद्रीविशाल के जन्मस्थल‌ लीला ढुंगी पहुंचेंगी जहां  भगवान नर-नारायण का अभिषेक संपन्न करेंगे। इसके पश्चात भगवान नर-नारायण  श्री बद्रीनाथ धाम का भ्रमण करेंगे। Badrinath Dham

क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक दुनिया की 10 सबसे महंगी चीजें, जिनकी कीमत जान उड़ जाएंगे होश एक स्टडी ने मर्दों के मुकाबले औरतों के बारे में किया ये खुलासा इन काढ़े को पीने से सर्दी और खांसी से तुरंत राहत 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ