परिजनों ने अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाए
Betul News : खबर बैतूल से है जहां एक प्रसूता और उसकी प्रसूति मौत हो गई है परिजनों का कहना है कि वो प्रसूता को जिला अस्पताल से कर आए अस्तपताल आने से पहले उसकी हालत ठीक थी लेकिन जैसे ही प्रसूता को अस्पताल में नर्सों ने जो दवाई और इंजेक्शन दिया उसके बाद से प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी। साथ ही प्रसूता के साथ नर्सो द्वारा मार पीट का आरोप भी लगाया है । Betul News
मृत बच्चे को थैले में लेकर घूमते रहे परिजन
परिजनों का कहना है पहले बच्चें की मौत हो गई थी। जब से परिजन मृतक बच्चे को थैले में लिए घूम रहें है। उन्हें अस्पताल की तरफ से बच्चें के शव को रखने के लिए कोई भी सुविघा नही दी गई साथ ही उसके 48 घंटे बाद बच्चे की मां की मौत हो गई है । हलांकि डिप्टी कलेक्टर ,पुलिस बल और सिविल सर्जन मौके पर जांच दल गठित किया गया है । महिला का पोस्टमार्टम हो रहा है। Betul News