Bhopal News : विकसित मध्य प्रदेश की संकल्पना में व्यावसायिक शिक्षा से स्वरोजगार की स्थापना विषय पर स्वैच्छिक संस्थाओं के वैचारिक संवाद का आयोजन स्वैच्छिक संस्थाओं के साझा समूह द्वारा गांधी भवन के विनोबा कक्ष सभागार में “विकसित मध्य प्रदेश की संकल्पना” को लेकर स्वैच्छिक संस्थाओं के साथ वैचारिक संवाद का आयोजन किया गया हैं ।Bhopal News

कार्यक्रम में मुख्यातिथि सेवा निवृत्त प्रधान आयकर आयुक्त एवं सुप्रसिद्ध गांधी वादी विचारक डॉ आर. के. पालीवाल हैं,तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडीदीप इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राजीव अग्रवाल हैं ।कार्यक्रम की अध्यक्षता गांधी भवन न्याय के सचिव दयाराम नामदेव हैं। इस वैचारिक संवाद में ” विकसित मध्यप्रदेश की संकल्पना में व्यावसायिक शिक्षा से स्वरोजगार की स्थापना विषय” पर शिक्षा मित्र मनजीत सिंह ने अपने विचार रखें तथा विकसित मध्यप्रदेश की संकल्पना में स्वैच्छिक संस्थाओं की भूमिका विषय पर सुधाकर पंडागरे ने अपने विचार रखे। Bhopal News
वैश्विक परिवेश में स्वैच्छिक संस्थाओं की कार्यशैली में परिवर्तन विषय पर समाजिक कार्यकर्ता राजकुमार राय ने अपने विचार रखे।व्यावसायिक संस्थानों की समाजिक जिम्मेदारी विषय पर अभिजित असाटी ने व्यापक जानकारी दी। यूएनजीओ ग्रुप प्रमुख सतीश पुरोहित ने कहा कि स्वयं सेवी संस्थाओं को वर्तमान परिस्थितियों में स्व प्रकल्पों के माध्यम से संस्था गतिविधियों का निर्वहन करना होगा तभी अपनी संस्था का संचालन कर सकते हैं।कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित सभी अतिथियों का यू एनजीओ ग्रुप द्वारा सूत की माला और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। Bhopal News