भोपाल के गुलाब उधान में मध्यप्रदेश रोज सोसाईटी एवं संचालनालय उद्यानिकी और प्रक्षेत्र वानिकी संयुक्त रूप 44वीं अखिल भारतीय गुलाब प्रदर्शनी 2025 का आयोजन किया है यह आयोजन 10 जनवरी से 12 जनवरी 2025 तक शासकीय गुलाब उद्यान तुलसी नगर में होने जा रहा है। गुलाब बगीचों की प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक सभी प्रतिभागियों के लिए एन्ट्री फार्म गुलाब उद्यान में उपलब्ध रहेंगे। बगीचों की प्रतियोगिता के लिए फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 02 जनवरी 2025 है। बगीचों का निरीक्षण 4 और 5 जनवरी 2025 को किया जाएगा।Bhopal News
गमला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी 10 जनवरी को गुलाब के गमलों की एन्ट्री
गमला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 8 बजे से 02 बजे तक अपने गमलों की एन्ट्री कर सकेंगे। जो प्रतिभागी 10 से अधिक संख्या में अपने गमले रखना चाहते है उनके लिए मध्यप्रदेश रोज सोसायटी द्वारा गमलों की निःशुल्क परिवहन की व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाएगी।Bhopal News
प्रतियोगिता में कटे पुष्पों की एन्ट्री
प्रतियोगिता में कटे पुष्पों की एन्ट्री 10 जनवरी 2025 को सुबह 09 बजे से 12 बजे तक की जा सकती है।
प्रदर्शनी का उद्घाटन 11 जनवरी को शाम 04:00 बजे होगा। प्रदर्शनी आम जनता के लिए 05:30 बजे से रात 08:00 बजे तक खुली रहेगी। दिनांक 12 को सुबह 09:00 बजे से रात 08:00 बजे तक प्रदर्शनी का अवलोकन किया जा सकता है।Bhopal News
गुलाब बगिचों एवं गमलों की प्रतियोगिता के विजेताओं को दिनांक 11 जनवरी 2025 को ट्राफीज एवं पुरस्कारों का वितरण किया जायेगा। कटे पुष्पों की प्रतियोगिता के विजेताओं को दिनांक 12 जनवरी को ट्राफीज एवं पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा।Bhopal News