February 5, 2025

Bhopal : शाम मस्‍तानी”कार्यक्रम में पवनदीप और अरुणिता अपनी प्रस्‍तुति से किशोर कुमार को देंगे स्‍वरांजलि

Bhopal

पवनदीप , अरुणिता की संगीतमय प्रस्‍तुति

Bhopal : भोपाल मध्‍यप्रदेश शासन, संस्‍कृति विभाग द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार के जन्‍मस्‍मृति के अवसर पर 4 अगस्‍त, 2024 को ”ये शाम मस्‍तानी” कार्यक्रम का आयोजन होगा। संचालक संस्‍कृति श्री एन.पी. नामदेव ने बताया कि महान गायक किशोर कुमार को स्‍वरांजलि देने के उद्येश्‍य से यह आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध गायक पवनदीप राजन -अरुणिता कांजीलाल की संगीतमय प्रस्‍तुति होगी, जो किशोर कुमार के लोकप्रिय गीतों के साथ-साथ अपने गीतों की प्रस्‍तुति भी देंगे। Bhopal

युवाओं को कला अनुशासनों से जोड़ने और मंच प्रदान करने के उद्देश्‍य

इसके अलावा संस्‍कृति विभाग ने युवाओं को कला अनुशासनों से जोड़ने और मंच प्रदान करने के उद्देश्‍य से एक नवाचार भी किया है, जिसके तहत भोपाल के विभिन्‍न शैक्षणिक संस्‍थानों के बैण्‍ड का इंटर कॉलेज/यूनिवर्सिटी बैण्‍ड कॉम्‍पीटिशन किया गया था, जिसमें एल.एन.सी.टी. यूनिवर्सिटी का ”आगाज”, बी.एस.एस.एस. कॉलेज का ”परिन्‍दे” और हमीदिया कॉलेज का ”नमन द रॉकर्स” बैण्‍ड का चयन किया गया है। ये तीनों बैण्‍ड भी कार्यक्रम में किशोर कुमार के सदाबहार गीतों की प्रस्‍तुति अपने बैण्‍ड के साथ देंगे। कार्यक्रम सायं 6:30 बजे से प्रारम्‍भ होगा। कार्यक्रम में प्रवेश, नि:शुल्‍क प्रवेश पत्र द्वारा दिया जाएगा। रवींद्र भवन के अंजनी सभागार (510 क्षमता) में भी रसिक श्रोताओं के लिए एल.ई.डी. पर लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से कार्यक्रम के रसास्वादन हेतु व्यवस्था रहेगी Bhopal

mahakumbh: mahasnan makar sankranti : मकर संक्रांति पर बनाई जाती है खासतौर पर ये चीज़ें… DR. manmohan singh : जानें, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अनमोल विचार… सर्दियों में त्वचा का ध्यान रखने के लिए, अपनाएं ये टिप्स क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए 10 ट्रेंडिंग Deliciou केक