September 16, 2024

CCCI competition 2024 : घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते 03 पदक

CCCI competition 2024

CCCI competition 2024 : घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते 03 पदकCompetition 2024 : कॉन कॉर्ड कंट्री इंटरनेशनल प्रतियोगिता जयपुर 2024
27 से 29 अगस्त 2024 तक कॉन कॉर्ड कंट्री इंटरनेश्नल प्रतियोगिता का आयोजन जयपुर (उत्तरप्रदेश) में किया गया। प्रतियोगिता में म.प्र. राज्य घुडसवारी अकादमी के खिलाड़ियों ने 1 रजत और 2 कांस्य सहित 3 पदक अर्जित किये हैं, पदकों का विवरण इस प्रकार है

राजू सिंह ने मावालियन घोडे़ पर सवारी करते हुये एफईआई इवेंटिंग सीसी-2 (शॉर्ट)- 38.2 अंको के साथ रजत पदक, राजू सिंह ने माताकाली घोडे़ पर सवारी करते हुये एफईआई इवेंटिंग सीसी-2 (शॉर्ट) – 45.7 अंकों के साथ कांस्य पदक, भोलू परमार ने लक घोडे़ पर सवारी करते हुये एफईआई इवेंटिंग सीसी-1 (इंट्रो) 30.4 अंको के साथ कांस्य पदक।

खेल अकादमी के पदक विजेता खिलाड़ियों को खेल मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बधाई दी है। पदक विजेता खिलाड़ी अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक केप्टन भागीरथ के मार्गदर्शन में प्रशिक्षणरत है।CCCI competition 2024

स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाया जाएगा PM मोदी का जन्मोत्सव Psychology के अनुसार ये संकेत बताते है सामने वाला आपके प्यार में है या नहीं 23 सितंबर को बुध का कन्या राशि में गोचर कैसे बढ़ाएं अपनी Value 5 habits of successful people that can make you rich